नई दिल्ली, अगस्त 9 -- Raksha bandhan Wishes: भाई-बहन का रिश्ता पूरी दुनिया में सबसे प्यारा और अनोखा होता है। इस रिश्ते में प्यार और तकरार दोनों ही होती है। भाई से कॉम्पिटीशन रहता है लेकिन भाई फेल हो जाए तो दुख भी बहुत होता है। ऐसे भाई और बहन के अनूठे रिश्ते को मनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। जिसमे भाई के कलाई पर बंधा रक्षासूत्र बहन की हिफाजत का वचन होता है। वहीं बहनें राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र और अच्छे जीवन की कामना करती है। तो भाई बहन के इस पावन त्योहार पर अपने प्यारे से भाई को विश किए बगैर ना रहे और भेज दें ये शुभकामना मैसेज। 1) मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस, आसमान की बुलंदियों में छ जाओ, रहो दुनिया के किसी भी जगह, राखी के दिन बहन खातिर आ जाओHappy Raksha Bandhan 2025 2) सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से चां...