नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Happy Radha Ashtami Wishes: आज यानी 31 अगस्त को देशभर में राधा अष्टमी का पावन पर्व मनाया जाएगा। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर राधा अष्टमी मनाई जाती है। यह पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राधा अष्टमी के दिन राधारानी की पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। इस पावन दिन श्री राधा रानी और कृष्ण जी को फूल, बांसुरी और भोग अर्पित करना चाहिए। राधा रानी के 108 नामों का मंत्र जप और आरती करें। राधा जी की कृपा से जीवन में सुख-शांति मिलती है। राधा अष्टमी के खास मौके पर कुछ खास संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भी भेज सकते हैं।Happy Radha Ashtami Wishes: वृन्...