नई दिल्ली, फरवरी 17 -- एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 15 फरवरी से हो जाती है। वैलेंटाइन वीक की तरह ही इस हफ्ते में अलग-अलग दिनों को सेलिब्रेट किया जाता है। बस फर्क इतना है कि ये हफ्ता उन लोगों को मूव ऑन करने का मौका देता है जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या फिर जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। एंटी वैलेंटाइन वीक का आज यानी 17 फरवरी को तीसरा दिन है और इस दिन परफ्यूम डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों को खास मैसेज भेज सकते हैं। या फिर यहां दी गई शायरियों से अपना स्टेटस अपडेट कर सकते हैं। 1) रोम-रोम को महका दे ऐसा पावन इत्र हूं मैं, दिल से जो भी अपना माने उसका सच्चा मित्र हूं मैं। हैपी परफ्यूमम डे 2) इश्क के इत्र की खुश्बू क्या दिल से कभी जाती है? दूरिया कितना भी बढ़ा लो याद बनकर एहसासों को महकाती है। हैपी परफ्यूमम डे 3)...