नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Happy New Year Wishes In Hindi, Messages, photos: नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं। गुजरे हुए साल के साथ यादों का एक पिटारा भी तैयार हो चुका है। उन खट्टी-मीठी यादों को भुलाकर आगे बढ़ें। दुनिया नए साल के जश्न में डूबी है और नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ रही है। फोन पर नये साल के मैसेज की भरमार हो जाएगी और आपकी शानदार विशेज कहीं खो ना जाए। इसलिए यहां से चुनें बेहतरीन शायरियों के कलेक्शन। और उनकी फोटोज।Happy New Year Wishes, photos, shayari in hindi आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएंहैप्पी न्यू ईयर 2026 हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए हर दोपहर विश्वास दिलाए हर शाम खुशियां लाए और हर रात सुकून से भरी हो,नए साल...