नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल के खास दिन पर कई दफ्तरों या फिर किसी दोस्त के घर पर खास पार्टी का आयोजन होता है। इस पार्टी में सबसे सुंदर बनकर जाना हर लड़की पसंद करती है। इसके लिए लड़कियां हफ्ते भर पहले से ही ड्रेस वगैरह चुन चुकी होंगी लेकिन अगर आप पार्टी मेकअप को लेकर परेशान हैं, तो हम समाधान बता रहे हैं। अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है, तो घर पर ही आसान स्टेप्स में ग्लिटर या न्यूड पार्टी मेकअप कर सकती हैं। चलिए आपको मेकअप करने के टिप्स बताते हैं।ग्लिटर मेकअप कैसे करें स्टेप 1- सबसे पहले चेहरे को अच्छे से फेस वॉश से क्लीन करें। फिर हल्का सा मॉइश्चराइजर लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली ज्यादा है, तो ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इससे ऑयल लॉक होगा और मेकअप टिका रहेगा। स्टेप 2- फिर आपको प्राइमर लगाना है। प्राइमर से मेकअप शाइनी होता है और लॉन्ग ला...