नई दिल्ली, जनवरी 1 -- New Year 2026 Wishes In Hindi: आज नए साल का आगाज हो चुका है। नया साल अपने साथ नई उम्मीद की किरण लाता है। साल 2025 लगभग सभी के लिए थोड़ा भारी ही रहा है। मंगल का साल था और इसका असर लगभग हर किसी की जिंदगी में दिखा है। वहीं नया साल सूर्य का है तो ये सभी के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। नए साल को लोग अपने-अपने अंदाज से मनाते हैं और इस दौरान अपने खास लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को खास अंदाज में नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो नीचे डालें एक नजर.... 1. नया साल आया है नई मुस्कान लेकर, हर सुबह लाएगा नई पहचान लेकर। एक बार फिर से सपनों पर करें यकीन, ये साल इस बार आया है नई उड़ान लेकर। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। 2. हर दिन में उजाला होगा, हर रात सुकून भरा होगा। नया साल...