नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Happy New Year 2026 wishes, Shayari, SMS, Quotes: साल 2025 अब विदा हो रहा है और नई उम्मीदों, नए सपनों और नई खुशियों के साथ साल 2026 दस्तक दे रहा है। नए साल का स्वागत करने का सबसे खूबसूरत तरीका अपने दिल की बात को शब्दों में पिरोकर अपनों तक पहुंचाना है। सोशल मीडिया के इस दौर में, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शायरी और संदेशों के जरिए बधाई देने का उत्साह चरम पर है। किस बात का रोना है किस बात का गम है नया साल कहां पिछले साल से कम है जी भर के जी लीजिये हर एक लम्हे को तोड़ दीजिये जो आपके दिल का भ्रम है।हैप्पी न्यू ईयर 2026 इस बार नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान करे आपकी अपनों से कभी न दूरी हो।हैपी न्यू ईयर नए साल में हम कहीं दूर चले जाएं तेरे संग हर पल बस प्यार से बिताएं खुशियों की बरसात साथ मेरे रहे तेर...