नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Happy New Year 2026 : नया साल 2026 आ चुका है और इसके साथ ही नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत का दौर शुरू हो गया है। बीता साल चाहे जैसा भी रहा हो, नए साल का स्वागत लोग हमेशा दिल खोलकर करते हैं। कोई अपने करीबियों को फोन करता है, कोई मैसेज भेजता है, तो कई लोग शायरी के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। अगर आप भी इस नए साल पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को कुछ खास कहना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नई और खूबसूरत शायरियां, जिन्हें आप आसानी से शेयर कर सकते हैं।Happy New Year 2026 Shayari- 1. फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी, ज़िंदगी जुल्फ़ें नहीं जो फिर से संवर जाएगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो सच्चा प्यार करे, ये ज़िंदगी ठहरती नहीं, जो गुजर जाएगी। Happy New Year 2026 2. दिलों की धड़कनों को आज खु...