नई दिल्ली, जनवरी 1 -- New Year 2026 Wishes In Hindi: नए साल के मौके पर हर कोई अपनों को खास संदेश देकर नए दिन की शुभकामनाएं भेजता है। आज 1 जनवरी 2026 है। सूर्य का साल है और यही इस साल की सबसे अच्छी बात है। नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है और सूर्य यानी नंबर 1 का साल है तो ऐसे में अपनों को भेजे जानी वाली बधाई भी नंबर 1 ही होनी चाहिए। नीचे पढ़ें कुछ ऐसे ही खास वन लाइनर्स जो आज आप अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को भेज सकते हैं। 1. नया साल आपकी जिदगी में वो सब लाए, जो आप दिल से चाहते हो। नए साल और नए दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी न्यू ईयर 2026 2. 2026 आपके लिए सुकून, सफलता और ढेर सारा प्यार लेकर आए। नए साल और नए दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैप्पी न्यू ईयर 2026 3. हर सुबह नई उम्मीद जगे और हर शाम सुकून देने वाली हो, कुछ ऐसा आपका नया साल हो। न...