नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Happy New Year 2026 Wishes : नए साल 2026 की शुरुआत हो गई है। नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों के दिलों में उम्मीद, उत्साह और बीते साल की थकान- तीनों का मिला-जुला एहसास होता है। कोई नए प्लान और नए सपनों के साथ साल में कदम रखता है, तो कोई बस सुकून, अच्छी सेहत और कम परेशानियों की दुआ करता है। ऐसे में नया साल किसी बड़े बदलाव का नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की उम्मीद का नाम बन जाता है। न्यू ईयर के मौके पर लोग एक छोटा-सा काम जरूर करते हैं- शुभकामनाएं भेजते हैं। मैसेज, व्हाट्सएप स्टेटस, सोशल मीडिया पोस्ट या एक सादी-सी लाइन के जरिए लोग अपनों को याद करते हैं। ये शुभकामनाएं अक्सर भारी शब्दों की बजाय सच्चे जज्बात लिए होती हैं- जहां लोग आने वाले साल के लिए शांति, खुशी और बेहतर दिनों की कामना करते हैं। आप भी 2026 की शुरुआत अपनों को य...