नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं होता, यह अपने साथ नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत लेकर आता है। बीते साल की यादें - चाहे वो सीख हों या अनुभव , हमें आगे बढ़ने की ताकत देती हैं। जैसे ही 2026 का स्वागत करते हैं, दिल में यही दुआ होती है कि आने वाला हर दिन सुकून, सेहत और सफलता से भरा हो। नया साल हमें खुद से बेहतर बनने, रिश्तों को और मजबूत करने और जिंदगी को खुलकर जीने का मौका देता है। फनी शायरी नए साल की शुभकामनाओं में हल्कापन और ताजगी घोल देती है। ये शायरियां ना सिर्फ दोस्तों के बीच हंसी फैलाती हैं, बल्कि व्हाट्सऐप ग्रुप, सोशल मीडिया पोस्ट और मीम्स के लिए भी परफेक्ट होती हैं। छोटी-छोटी तुकबंदियों में छुपा ये मजाकिया अंदाज तनाव को दूर करता है और नए साल को पॉजिटिव वाइब्स के साथ शुरू करने का मौका देता है। 2026 की शुरु...