नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नया साल शुरू होते ही लोग पार्टी के मूड में आ जाते हैं। साथ ही नए साल पर हर कोई अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को शुभ संदेश भेजकर शुभकामनाएं देता है। लेकिन अगर आप हंसी और मजाक वाले अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए हंसी वाले मैसेज लेकर आए हैं, जिनसे खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में यदि आप अपने दोस्तों को कुछ मजेदार भेजना चाहते हैं, तो कुछ फनी मैसेज के साथ उन्हें नए साल की बधाई दे सकते हैं।हर न्यू ईयर पर मेरे पास एक सवाल रहता है कि मैं घर कैसे पहुंचा? नया साल मुबारक हो 2. नया साल मुबारक हो! आपका वॉलेट भी उतना ही भरा रहे जितनी आपकी ऑनलाइन शॉपिंग कार्ट। 3. नया साल, पर मैं वही पुराना-लेकिन मैं फिर भी आपको शुभकामनाएं दूंगा! हैप्पा न्यू ईयर 4. नीचे से निकला आलू, 2026 चालू। ऊपर से गिरा बम, 2025 खत्म...