नई दिल्ली, जुलाई 28 -- Happy Nag Panchami Wishes : सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ नागों की पूजा की जाती है। नाग देवता की पूजा करने से मनुष्य को जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। इस दिन वासुकि, मणिभद्र,कालिका, धनंजय, तक्षक, कर्कोटक आदि सभी की पूजा किए जाने की परंपरा है। शास्त्रों में नाग पंचमी का बहुत ही खास महत्व है। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से नाग देव प्रसन्न होते हैं। नाग पंचमी के दिन शिव-अराधना से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस पावन दिन की आप अपने करीबी रिश्तेदारों और परिजनों को कुछ खास शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं।Happy Nag Panchami Wishes : आपके जीवन में आए, सुख, शांति और लक्ष्मी शुभ हो आपको इस साल की नागपंचमी नाग पंचमी जब आती है, खुशिया अपा...