नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Makar Sankranti 2026 Wishes: साल के पहले महीने में मकर संक्रांति का पर्व आता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति पौष के महीने में पड़ता है। इसी दिन सूर्य ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है। इसे उत्तरायण की शुरुआत का प्रतीक भी कहा जाता है। साथ ही इसे नई शुरुआत और खुशहाली का भी प्रतीक माना जाता है। इस खास मौके पर लोग अपनों को बधाई-संदेश भी भेजते हैं। आप भी इस मौके पर अपने सगे-संबंधियों को खास अंदाज में मकर संक्रांति की बधाई दें। नीचे पढ़ें शुभकामना संदेश... 1. तिल सा मिठास और गुड़ सा प्यार घुल जाए, सूरज की किरण से हर अंधेरा मिट जाए। मकर संक्रांति आए आपकी जिंदगी में नई उमंग, आपका हर दिन अबसे खुशियों से भर जाए।। मकर संक्रांति 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 2. मकर संक्रांति की हवा कुछ कह जाती है, रुकी...