नई दिल्ली, जनवरी 14 -- Happy Makar Sankranti 2026: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत खास माना जाता है। इस साल यह पर्व आज यानी बुधवार, 14 जनवरी को पूरे देश में खुशी और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ त्योहार की रौनक दिख रही है। मकर संक्रांति के दिन लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं और घरों में तिल-गुड़ के लड्डू, गजक, चिक्की जैसी स्वादिष्ट चीजें बनाई जाती हैं। देश के कई हिस्सों में इस दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है, जिससे आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है। साथ ही लोग एक-दूसरे को दिल से बधाइयां भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार और अपनों को खास तरीके से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आप इन्हें सोशल मीडिया या मैसेज के जरिए भेजकर अपनों को मकर संक्रांति की ढेर सा...