नई दिल्ली, मार्च 7 -- Happy Mahashivratri 2024 wishes In Hindi: कल यानी 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि है। धार्मिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि के भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है और शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जाता है। इस पावन पर्व पर लोग अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को शिव-शक्ति के मिलन की शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी महाशिवरात्रि की स्पेशल विशेज, कोट्स, मैसेजेस और फोटोज के जरिए अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। एक प्रेम की तपस्या थी

एक चिंतन के आधार थे

जब पार्वती ने शिवरात्रि व्रत रखा

तब शिव भी निराहार थे

महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं जहां इंतजार ना हो वहां ये प्रेम वयर्थ है,

सती प्रेम है तो शिव प्रेम का अर्थ है

बहुत ही कठिन...