नई दिल्ली, जनवरी 13 -- लोहड़ी उत्तर भारत का सबसे रंगीन और उत्साही पर्व है, जो फसल कटाई, सूर्य के उत्तरायण होने और ठंड के अंत का स्वागत करता है। इस पर्व पर लोग आग जलाकर तिल, गुड़, रेवड़ी, मक्की की रोटी और मूंगफली चढ़ाते हैं। बच्चे और युवा 'लोहड़ी, लोहड़ी' गाते हुए घर-घर मिठाई मांगते हैं। यह पर्व परिवार, दोस्ती और प्रेम की मिठास का प्रतीक है। लोहड़ी पर प्रियजनों को तिल-गुड़ की मिठास के साथ शुभकामनाएं भेजना बहुत खास होता है। यहां हम आपके लिए 11 सबसे सुंदर और हार्दिक लोहड़ी शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप, मैसेज या सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं।1 लोहड़ी लेकर आए खुशियों की बहार, अपने संग मिलकर मनाएं त्योहार। रेवड़ी-गजक से भरें मिठास, हर दिल झूमे और हर चेहरा मुस्काए खास। लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं!2 मीठे गुड़ में मिल गया तिल, ...