नई दिल्ली, अगस्त 15 -- भाद्रपद मास के अंधियारे पक्ष में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया। हर साल अष्टमी तिथि को भगवान का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसा लगता है जैसे सब कान्हा की भक्ति में रंग गए हैं। घर से लेकर मंदिर तक चारों तरफ माखन चोर की बाल लीलाओं और महिमा की चर्चा सुनने को मिलती है। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और कन्हैया के आशीर्वाद वाले ये मैसेज भेजें और दें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। 1) भगवान कृष्ण की बांसुरी आपके जीवन में प्रेम की धुन को आमंत्रित करे। राधाजी का प्रेम न केवल प्रेम करना सिखाए बल्कि शाश्वत प्रेम करना सिखाए!जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 2) कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हमारे दिलों को आशा, शांति और खुशी से भर दे। सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। 3) मुरली मनोहर.गिरिधर गोपाला.ग...