नई दिल्ली, अगस्त 16 -- कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में पूरे देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त (शनिवार) को है। इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म रात को 12 बजे उन्हें स्नान कराकर किया जाता है। पूरे दिन उपवास रखकर 12 बजे अपना व्रत खोलते हैं। भगवान कृष्ण का जिक्र हो और माखन, वृंदावन और बांसुरी का जिक्र होना भी तो लाजमी है। तो आइए नटखट, माखन चोर, मुरलीधर कृष्ण के इस जन्मदिवस पर आप भी शेयर करें ऐसे ही शुभकामना संदेश, यहां से शेयर करें जन्माष्टमी विशेष और अपनों को दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 1.माखन चुराकर जो है खाता नंदगांव से हैं जिसका नाता बंसी की धुन पर सभी को नचाता ऐसे कृष्ण कन्हैया के जन्मदिवस की ढेरों बधाईHappy Janma...