नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देश के 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दिन, प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं, जिसके बाद परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। भारतीय अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करते हुए इस दिन को मनाते हैं। आपको बता दें कि 12वीं बार आज लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगातार 11 बार भाषण दिया है। वहीं, पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कुल 17 बार लाल देश को संबोधित किया था। नेहरू के बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से सर्वाघिक संबोधित करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्तूबर 1984 में अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं। कुल मिलाकर उन्होंने 15 अगस्त को प्रधानमंत्र...