नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Happy Independence Day 2025 Wishes, Messages : आजादी का जश्न हर हिंदुस्तानी के दिल में एक खास जगह रखता है। तिरंगे की लहराती शान और देशभक्ति के जज्बे को जुबान पर लाने का सबसे आसान तरीका है शायरी। इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं 10 शानदार शेर, जिन्हें आप अपना स्टेटस बना सकते हैं, एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।Happy Independence Day 2025 शायरी, स्टेटस और मैसेज 1. लहराएगा तिरंगा जब तक दिल में जान रहेगी, ये मिट्टी मेरी मातृभूमि की पहचान रहेगी। 2. आजादी की कीमत वो क्या जाने, जो गुलामी में पले हों, ये तो उनके दिल समझते हैं, जिनके बेटे वतन पर ढले हों। 3. वतन की खुशबू है सांसों में समाई, इस पर जान भी कुर्बान है हमारी कमाई। 4. भारत की मिट्टी में कुछ बात है, तभी तो ये देश सबसे खास...