नई दिल्ली, मार्च 11 -- होली का त्यौहार आने से पहले ही हवाओं में गुलाल और अबीर की खुशबू फैलने लगी है। बच्चे हों या बड़े होली की मौज-मस्ती का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। होली आने में बस चंद दिनों का समय बचा है लेकिन सड़कों पर लोगों का उत्साह और घर में बनते गुजिया और पापड़, एहसास दिला रहे हैं कि मानों होली तो चल ही रही है। कोई एक दिन का त्यौहार थोड़ी है होली। पूरे महीनेभर लोगों के मन में जो उत्साह, खुशी और मौज-मस्ती दौड़ती है, वो भला किसी उत्सव से कम है? तो क्यों ना होली तक हर एक दिन को मौज मस्ती और खुशियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। इसके लिए हंसी ठिठोली और प्यार से भरी शायरियों से बेहतर भला क्या होगा। तो भेज डालिए अपने करीबियों को होली से जुड़ी ये चुनिंदा शायरियां जिसे पढ़कर उनका दिल झूम उठेगा और मन में कोई पुरानी हिंदी फिल्मों का गी...