नई दिल्ली, अगस्त 26 -- करवाचौथ की तरह हरतालिका तीज का त्यौहार भी सुहागिनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन वो अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हुईं निर्जला व्रत रखती हैं। कई जगहों पर कुंवारी लड़कियां भी मनचाहे जीवनसाथी की कामना करती हुईं गौरीशंकर की आराधना करती हैं। कुल मिलाकर कहें तो ये दिन बेहद खास होता है। इस खास दिन की शुरुआत होती है शुभकामनाओं के साथ। अब डिजिटल जमाना है, तो ऐसे में आप अपनी सखी-सहेलियों को शुभकामना संदेश भेजकर उनके इस खास दिन की बधाई दे सकती हैं। यहां हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज, शायरी, स्टेट्स ले कर आए हैं, जिन्हें पढ़कर अपनों का दिन बन जाएगा। 1) सुख-शांति का हो बसेरा, हर दिन जीवन हो सुनहरा, मां पार्वती करें कृपा अपार, हरतालिका तीज की शुभकामना बार-बार। 2) सखी कर लो सोलह श्रृंगार, हो जाओ सज-धज कर अच्छे से तैयार. हाथो...