नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Happy Hartalika Teej Photos Hartalika Teej Wishes in Hindi: आज सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रख कर भगवान शिव व माता पार्वती की विशेष उपासना करेंगी। भाद्रपद शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव व पार्वती मां की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति रूप में पाने के लिए किया था। अपनों का त्योहार स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये शुभकामनाएं-Happy Hartalika Teej Photos: टॉप 11 शुभकामनाओं के साथ पति-पत्नी आज दें हरतालिका तीज की बधाईआज सजी हूं दुल्हन सी मैं, कर रखा है साज-शृंगार, शिव-पार्वती की पूजा कर, मांगा है अखंड सौभाग्य का वरदान हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- हरतालिका तीज पर बुध, शुक्र, चंद्र, मंगल की चाल का धमाल, इन राशियों को धन-वृद्धि...