नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- आज हनुमान जन्मोत्सव है। कहते हैं हनुमानजी के समान शक्तिशाली कोई नहीं है। हर साल पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं। कहते हैं भगवान राम की भक्ति बिना हनुमान के नहीं मिल सकती हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर सभी लोग हनुमान जी को चौला चढ़ाते हैं और इस दिन व्रत रखते हैं। कहते हैं कि सभी ग्रह यहां तक कि शनि और राहु भी बजरंग बली से कांपते हैं। इनकी पूजा करने से कष्ट, रोग, डर, गरीबी और जड़ता सभी दूर हो जाते हैं। आप इस दिन अपने-अपनों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दें। - वीर हनुमाना का झंडा लहर-लहर लहराएभक्तों के कष्टों को दूर करके, बजरंग बली हर पल हैं आए -Happy Hanuman Jayanti 2025 आज आपको हनुमान लला के जन्म की बधाई देते हैंअतुलित बलशाली, अंजना के लाल के जन्म की ब...