नई दिल्ली, जून 15 -- पिता के बिना बच्चों की जिंदगी अधूरी है। कहा जाता है कि पिता उस पेड़ की तरह हैं, जिसकी छाव में पूरा परिवार सुरक्षित महसूस करता है। पिता को समर्पित फादर्स डे आज यानी 15 जून को मनाया जाता है। इस खास मौके पर पिता को विश करने के लिए यहां देखिए कुछ खास शायरी मैसेज, जिन्हें पढ़ते ही खुशी से झूम उठेगा पापा का दिल। 1) वो जमीं मेरा वो ही आसमान है वो खुदा मेरा वो ही भगवान है क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के पापा के कदमों में सारा जहां है। हैपी फादर्स डे 2) पिता के बिना जिंदगी वीरान है सफर तन्हा और राह सुनसान है वही मेरी जमीं वही आसमान है वही खुदा वही मेरा भगवान है। हैपी फादर्स डे 3) थककर चूर हो जाते हैं पापा भी ख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोते, थकान को बीच आते हैं बाजार में मेरी मुस्कान खरीदने के लिए। हैपी फादर्स डे 4) पापा सिर्फ नाम...