नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Happy Durga Ashtami Wishes In Hindi: इस साल की शारदीय नवरात्रि कई मायनों में खास रही है। इसकी शुरुआत भगवान शिव को समर्पित दिन सोमवार से हुई। बता दें कि नवरत्रि साल में 2 बार आती है। पहली चैत्र और दूसरी शारदीय। दोनों ही नवरात्रि का अपना-अपना महत्व है। वहीं गुप्त नवरात्रि भी साल में 2 बार होती है। आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी है। पहले दिन और दुर्गा अष्टमी को कई लोग व्रत रखते हैं। वहीं आज कुछ लोग घर में विधि-विधान से मां को पूजने के बाद हवन भी करते हैं। इस दौरान लोग कन्या भी पूजते हैं। कुछ लोग अष्टमी को ये कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग नवमीं में कन्या भोजन कराते हैं। इसी के साथ लोग अपने खास सगे-संबंधियों और दोस्तों को दुर्गा अष्टमी की बधाई देकर खुशियां और मां का आशीर्वाद बांटते हैं। नीचे देखें कुछ ऐसे ही 10 खास संदेश ज...