नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Happy Diwali Wishes Photos: आज शाम होते ही पूरा शहर दीपावली की रोशनी में डूब जाएगा। गलियों से लेकर सड़कों तक रंग-बिरंगी झालरों और बल्बों की जगमगाहट से माहौल उत्सवमय होगा। पूरे देश में दीपों की सजावट ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। आज के दिन अपनों का रौशनी का पर्व शानदार बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-इन 11 मैसेज, फोटो के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं रोशनी का पर्व है दिवाली मस्ती की फुहार है दिवाली, मां लक्ष्मी देने आती है आशीर्वाद अपनों का प्यार है दीवाली आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं जगमग थाली सजे, मंगल दीप जलाओ, अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- दिवाली पर सिर्फ इतनी देर तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानें उपाय व मंत्र यह भी पढ़ें- शाम से लेकर रात ...