नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi: साल का सबसे खूबसूरत दिन दीवाली का होता है। दीवाली पर लोग घरों को दीयों और लाइट से सजाते हैं। वहीं दीवाली की रात में विशेष रूप से लक्ष्मी मां की पूजा होती है। साथ ही भगवान गणेश और कुबेर देवता को भी पूजा जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है, जिसका इतिहास भगवान श्रीराम के साथ जुड़ा हुआ है। श्रीराम 14 साल का वनवास खत्म करके अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ घर पहुंचे थे, तब अयोध्या वासियों ने स्वागत में घी के दीए जलाए थे। इस खास दिन को ही लोग दीवाली के रूप में मनाते हैं। साथ ही इस दिन लोग सगे-संबंधियों और दोस्तों को दीवाली की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। ऐसे ही कुछ संदेश नीचे हैं जो आप दीवाली पर अपनों को भेज सकते हैं। 1. दीपों की रोशनी से भर जाए घर-आंगन, खुशियों की बहार...