नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- DIWALI KI SHUBHKAMNAYE, HAPPY DIWALI WISHES in hindi : सोमवार के दिन बड़े ही धूम-धाम के साथ दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। 20 अक्टूबर को पूरा देश दिवाली की ऊर्जा से रौशन होगा। रौशनी का ये पर्व सभी के जीवन से अंधकार को मिटाए। मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसे और धन-समृद्धि का आगमन हो। अपनों की दिवाली स्पेशल बनाने के लिए दीपावली पर भेजें खास मैसेज, एसएमएस, शायरी और शुभकामनाएं-दीपावली पर टॉप 10 शुभकामनाओं, फोटो और शायरी भेज दें दिवाली की बधाई 1- लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आएं खुशियां अपार, शुभकामना करो हमारी स्वीकार दिवाली की बहुत-बहुत बधाई यह भी पढ़ें- दिवाली पर सिर्फ इतनी देर तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानें उपाय व मंत्र 2- सभी के दीप सुंदर हैं, हमारे क्या तुम्हारे क्...