नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व बेहद पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। यह त्योहार 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यह दिन 5 दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत का प्रतीक है। इस दिन घरों में दीपक जलाए जाते हैं, लोग सोना-चांदी खरीदते हैं और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। इस दिन अपने रिश्तेदारों और करीबीयों को धनतेरस की शुभकामनाएं भेजना त्योहार की शुरुआत का एक सुंदर तरीका है। चाहे आप उन्हें मैसेज करें, व्हाट्सऐप पर पोस्ट डालें या दिल से लिखा हुआ कैप्शन शेयर करें। 1. दीयों की रोशनी से चमके संसार, हर घर में हो खुशियों की बहार, धनतेरस पर मिले आपको धन की बरसात, मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में वास। 2. सोना-चांदी की हो खरीदारी, घर में बजे खुशियों की झंकार प्यारी, धनतेरस का ये शुभ दिन लाए उजाला, हर दिल में भर दे सुख का उजियाला। ...