नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Happy Choti Diwali 2025 Wishes: आज यानी 19 अक्टूबर को छोटी दीवाली है। इस दिन को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस और काली चौदस के रूप में भी जाना जाता है। दीवाली से एक दिन पहले की तिथि पर ही छोटी दीवाली होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। धनतेरस की ही तरह इस दिन भी लोग यम के नाम का दीपक जलाते है। इसी के साथ विशेष रूप से आज भगवान हनुमान की भी पूजा होती है। इस खास मौके पर भी लोग घर में दीए जलाते हैं। वहीं लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। छोटी दीवाली के कुछ ऐसे ही संदेश नीचे शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं। 1. दीये की रोशनी से एक-एक जगह का अंधियारा हो जाए दूर, दुआ है कि आप जो चाहे वो सारी खुशी इस बार हो जाए मंजूर।Happy Choti Diwali 2025 ये भी पढ़ें- ...