नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Happy Choti Diwali Wishes: हर साल बड़े ही उल्लास के साथ छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 19 अक्टूबर के दिन छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा के साथ यम का दीपक जलाने व दीपदान करने का महत्व कहीं अधिक है। ऐसे में अपनों की छोटी दिवाली खास बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामना संदेश-10 मैसेज संग मनाएं जश्न, बाटें खुशियां, कुछ यूं दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आएं खुशियां अपार शुभकामना करो हमारी स्वीकार रंगोली और दीयों से सजे घरों में, भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए, और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए। छोटी दिवाली की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- दिवाली से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, 5 राजयोग का महासं...