नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Happy Chhath Puja : देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। खासकर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में। 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं। छठ पर्व की शुरुआत 'नहाय-खाय' से होती है। इस दिन व्रती सूर्योदय से पहले स्नान कर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए व्रत की शुरुआत करते हैं। दूसरे दिन 'खरना' मनाया जाता है, जब व्रती गुड़ की खीर और चावल का प्रसाद बनाते हैं। इसके बाद तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है, जब व्रती डूबते सूर्य को जल अर्पित करते हैं। पर्व का अंतिम और सबसे पवित्र दिन होता है 'उषा अर्घ्य', जिसमें उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है। इस साल छठ प...