नई दिल्ली, मई 12 -- वैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। इस साल 12 मई के दिन बुद्ध पूर्णिमा सेलिब्रेट की जाएगी। इस खास दिन पर हर कोई एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर विश करता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज, जिन्हें भेजकर आप बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। 1) सच बोलो, करुणा अपनाओ, बुद्ध की राह पर जीवन सजाओ। अंधेरे में दीप बन जाओ, बुद्ध पूर्णिमा का अर्थ समझाओ। बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 2) चिंता नहीं, ना कोई भ्रम, बुद्ध ने सिखाया जीवन का धर्म। ध्यान, संयम और सत्कर्म, इनसे ही कटे हर दुःख का मर्म। बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 3) त्याग, सेवा और सच्चा ध्यान, बुद्ध ने दिखाया जीवन का विधान। चलो उसी राह पर आज, बु...