नई दिल्ली, मई 24 -- नेशनल ब्रदर्स डे आज यानी 24 मई को मनाया जा रहा है। चाहें भाई बड़ा हो या फिर छोटा वह हर सुख-दुख में चुपचाप आपके साथ खड़े रहते हैं। इस खास दिन पर कुछ अलग अंदाज में भाई को ब्रदर्स डे विश करना है तो यहां देखें कुछ बेहतरीन शायरियां। भाई को प्यार जताने के लिए ये शायरियां बेहतरीन हैं। 1) भाई जैसा रिश्ता नसीब वालों को मिलता है, जो हर मोड़ पर अपने साथ चलता है। मुसीबत में ढाल बनकर सामने आता है, भाई का प्यार हर दर्द भुला देता है। हैपी ब्रदर्स डे भाई 2) भाई की दोस्ती सबसे खास, उसका साथ है हर एक पास। बिना कहे समझ जाता है हाल, ऐसा भाई है जैसे खुशियों का खजाना बेहिसाब। हैपी ब्रदर्स डे भाई 3) भाई का साथ हो तो डर कैसा, हर तूफान में विश्वास वैसा। साथ उसके हर मुश्किल आसान, भाई है तो हर दिन है जान। हैपी ब्रदर्स डे भाई 4) भाई वो है जो हर ब...