नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Happy Bhai Dooj Wishes Photos: गुरुवार के दिन भैय्या दूज का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन बहनें पूजन करने के बाद अपने भाई को तिलक करती हैं। बहन अपने भाई की रक्षा व लंबी आयु के लिए यह पूजन और व्रत करती है। अपनों का भाई दूज का त्योहार खास बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामना संदेश-भाई दूज पर टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज से दें भैय्या दूज की शुभकामनाएं प्यारे भाई को दिल से शुभकामनाएं, भाई दूज का पावन त्योहार हो खुशियों से भरा, भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं भाई, तेरे और मेरे रिश्ते का बंधन है विश्वास और अपनापन, तेरे माथे पर लगाऊं चंदन का तिलक, मांगू दुआएं तेरे सुखमय जीवन की हर पल भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- कल 5 शुभ मुहूर्त में करें भाई दूज का तिलक, दोपहर 02:54 बजे तक रहेगा राहुकाल यह भी पढ़ें- भाई दू...