नई दिल्ली, जनवरी 31 -- इस साल पंचमी का मुहूर्त सुबह 9.14 बजे से दोपहर 12.11 मिनट तक रहेगा। कुल दो घंटे 57 मिनट का मुहूर्त है। इस दिन तिथि 2 फरवरी को 9 बजे शुरू होगी और अगले दिन 3 फरवरी को सुबह 6.52 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार कहीं-कहीं बसंत पचंमी 3 फरवरी को भी मनाया जा रहा है। यह पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। मां सरस्वती ज्ञान, वाणी, संगीत, कला, विज्ञान और शिक्षा की देवी कही जाती हैं। इस दिन शिक्षक और छात्र सुबह स्नान करके पीले रंग के कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं। मां को पीले फूल और पीले रंग का भोग लगाया जाता है। मां बसंत पचंमी पर मां सरस्वती पर पीले रंग के फूल और पीले रंग की चीजें अर्पित की जाती हैं। आप भी इस मौके पर शेयर करें नीचे दिए गए शुभकामना संदेश- मां सरस्वती पर करें मां को नमन खिलते रहें जिदगीं के आपको सभी बस...