नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Happy Akshaya Tritiya Wishes in Hindi: अक्षय तृतीया तिथि अक्षय अखंड और सर्वव्यापक है। चारों युगों में त्रेता युग का आरंभ भी इसी तिथि से हुआ था। अक्षय तृतीया सनातन धर्म में विशेष तिथि मानी जाती है। अक्षय तृतीया क्षय होने से बचाती है। इस दिन कोई भी स्थाई कार्य या स्थाई संपत्ति खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री विष्णु के आराधना की जाती है। अपनों को अक्षय तृतीया की बधाई देने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-अक्षय तृतीया पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें अक्षय तृतीया की बधाई सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया के दिन करें तिजोरी से जुड़े 3 उपाय, बढ़ेगी समृद्धि यह भी पढ़ें- कल अक्षय त...