नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- Hanuman Janmotsav 2025 Date:हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्म दिवस मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भय, रोग, दोष व संकटों से मुक्ति मिलती है व मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्त पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत भी करते हैं। इस साल हनुमान जन्मोत्सव पर भद्रा का साया रहने वाला है। जानें हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त व व्रत पारण का समय- हनुमान जन्मोत्सव पर भद्रा कब से कब तक: हनुमान जन्मोत्सव पर भद्रा सुबह 05 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और शाम 05 बजकर 35 मिनट पर भद्रा का समापन हो...