नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- हनुमान चालीसा का पाठ शनिवार और मंगलवार या किसी भी दिन किया जा सकता है। गोस्वामी तुलसीदास ने इसे लिखा है, कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से नेगेटिव शक्ति पास नहीं आती और डर और भय दूर हो जाता है। अगर रात को आपको बुरे सपने आते हैं, तो रात को सोने से पहले शुद्ध होकर आप हनुमान चालीसा का पाठ करें तो इससे बुरे सपने नहीं आते और मानसिक तनाव दूर होता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने की शर्त है कि आप मन, तन से शुद्ध होने चाहिए और कहीं शुद्ध जगह पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को अर्पित की जाती है तुलसीऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को तुलसी बहुत अधिक पसंद है, उन्हें तुलसी की माला चढ़ाने से वो प्रसन्न होते है। दरअसल इसका कनेक्शन भगवान राम से है ऐसा कहा जातैा है कि भगवान राम को जब बहुत भूख लगी थी तो माता सीता न...