नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- हनुमान चालीसा कई ऐसे दोहे और चौपाई हैं, जिनमें ऐसे राज छिपे हैं, जिससे भक्ति, शक्ति और भगवान की कृपा पाई जा सकती है। हनुमान जी अष्ट सिद्धि और नवनिधि के स्वामी कहे गए हैं। हनुमान जी की अपार शक्तियों को वर्णन हनुमान चालीसा में किया गया है, लेकिन हमें यह जानने के लिए हनुमान चालीसा की चौपाई का अर्थ पता होना चाहिए। हनुमान चालीसा कई ऐसे दोहे और चौपाई हैं, जिनमें ऐसे राज छिपे हैं, जिससे भक्ति, शक्ति और भगवान की कृपा पाई जा सकती है। आइए जानें हनुमान चालीसा के इन चौपाई के अर्थ, जो हनुमान जी की कृपा पाने में सहायक होते हैं। जम कुबेर दिगपाल जहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते इस चौपाई का अर्थ है कि जम यानी यमराज, कुबेर यानी जो धन के देवता हैं, सभी दिशाओं के रक्षक, ये बड़े-बड़े लोग भी जहां से हैं वो भी हनुमान जी के यश और शक्ति...