नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- Hammer Boom 30 Bluetooth Speaker Review: अगर आप भी मेरी तरह ऐसे स्पीकर की तलाश में रहते हैं जिसे कहीं भी ले जाया जा सके, जो दिखने में स्टाइलिश हो, आवाज़ में दमदार हो और किसी भी पार्टी या छोटे गेट-टुगेदर को मिनटों में ज़िंदा कर दे, तो Hammer Boom 30W Bluetooth Speaker एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। मैंने इसे करीब महीने तक रोजमर्रा की लाइफ में इस्तेमाल किया है। इस दौरान मैंने इसे अपने कमरे में नाइट म्यूज़िक, घर की छोटी-सी पार्टी, बालकनी में शाम की चाय और यहां तक कि दोस्त के घर गेमिंग सेशन के दौरान भी इस्तेमाल किया। जब मैंने पहली बार इस स्पीकर को बॉक्स से निकाला तो सबसे पहले इसका लुक मुझे हैरान कर गया। महंगे मॉडलों जैसे रबराइज्ड फिनिश, मजबूत ग्रिल और ऊपर की तरफ दिया गया स्टाइलिश हैंडल देखकर लगा कि यह किसी प्रीमियम कैटेगरी का...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.