नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर सियासी पारा हाई है। इस मामले में निशांत कुमार कुछ भी नहीं बोल रहे तो नीतीश कुमार भी कोई संकेत नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवारवाद के कारण अक्सर तेजस्वी यादव पर हमला करते रहते हैं। लेकिन एनडीए के साथ साथ महागठबंधन में भी निशांत से स्वागत की होड़ लगी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत तो नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने ऐलान किया है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) उनके साथ है। उन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस का हवाला दिया। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी भावना प्रकट की। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जीतनराम मांझी ने निशांत ...