नई दिल्ली, मई 10 -- Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में बीते 2 कारोबारी दिनों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। हालांकि, मार्केट के ट्रेंड के उलट डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, अपोलो माइक्रो सिस्टम के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से डिफेंस कंपनियों के शेयरों का भाव बढ़ा हुआ है। एचएएल, बीईएल और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में कौन बेतहर है के सवाल पर एक्सपर्ट्स की राय है कि हर एक कंपनी की अलग-अलग मौके हैं। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनीए...