हरिद्वार, अक्टूबर 19 -- Haj Yatra 2026: उत्तराखंड से 2026 की हज यात्रा के लिए चयनित आवेदकों को अपनी दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित कर दी गई है। प्रत्येक आवेदक को 1,25,000 की राशि राज्य हज समिति के निर्देशानुसार जमा करनी होगी। यह जानकारी राज्य हज समिति के कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने दी। उन्होंने बताया कि इस किस्त का भुगतान हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट, हज सुविधा एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है, साथ ही राशि भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खातों में भी जमा की जा सकती है ।​ हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, इस दूसरी किस्त के बाद तीसरी किस्त हवाई किराए और सऊदी अरब में आवास संबंधित खर्च तय होने के बाद जमा करानी होगी। इसके अतिरिक्त, चयनित हज यात्रियों ने पहले ही 1...