नई दिल्ली, जनवरी 29 -- आजकल बदलती लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, हार्मोनल असंतुलन, गलत खानपान और केमिकल-भरे हेयर प्रोडक्ट्स की वजह से बालों का झड़ना और धीमी हेयर ग्रोथ एक आम समस्या बन चुकी है। कई लोग महंगे सीरम और ट्रीटमेंट्स आजमाते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में स्कैल्प को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में नेचुरल और घर पर बने हेयर केयर नुस्खे एक सुरक्षित विकल्प बनकर सामने आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फास्ट हेयर ग्रोथ सीरम प्याज, अलसी और चाय पत्ती जैसी आसान चीजों से तैयार किया जाता है, जो बालों की जड़ों को पोषण देने और हेयर फॉल कम करने में मदद कर सकता है। यह सीरम स्कैल्प सर्कुलेशन बेहतर करता है, बालों को मजबूती देता है और उन्हें घना व लंबा बनाने में सहायक माना जाता है। नियमित और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह घरेलू नुस्ख...