नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए एच-1बी वीजा के लिए 1 लाख डॉलर लगभग 83 लाख रुपये का आवेदन शुल्क अनिवार्य कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि इस कदम से कार्यक्रम के अत्यधिक उपयोग पर रोक लगेगी और कंपनियों को अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अब इस वीजा के तहत प्रवेश केवल तभी मिलेगा, जब निर्धारित शुल्क का भुगतान किया गया हो। ओवल ऑफिस से जारी बयान में ट्रंप ने कहा, "हमें महान कामगारों की जरूरत है और यह कदम सुनिश्चित करेगा कि वही लोग आएं। कंपनियों के पास अमेरिकी कर्मचारियों को नियुक्त करने का प्रोत्साहन रहेगा, लेकिन साथ ही विशेष क्षेत्रों में उच्च कौशल वाले विदेशी कामगारों के लिए मार्ग खुला रहेगा।"गोल्ड कार्ड प्रोग्राम ट्रंप ने साथ...