वॉशिंगटन, सितम्बर 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा की सालाना फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर कर दी है। ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिका में काम करने वाले भारतीयों की नींदें उड़ा दी हैं। 50 फीसदी टैरिफ के बाद यह दूसरा बड़ा झटका है जो ट्रंप ने भारत को दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप के इस आदेश का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर देखा जाएगा, क्योंकि एच1 बी वीजा पाने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है। अमेरिकी वित्त वर्ष 2024 (30 सितंबर को समाप्त) में करीब दो लाख सात हजार भारतीयों को एच-1बी वीजा जारी किया गया। आइए जानते हैं ट्रंप के फैसले से भारतीय कैसे प्रभावित होंगे... ऐसे पड़ेगा भारतीयों पर असर-फिलहाल अमेरिका में करीब 3 लाख हाई स्किल्ड भारतीय कर्मचारी हैं। इनमें से ज्यादातर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और एच-1बी वीजा पर अमेर...