नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- H-1B Visa Fee Hike 2025: ट्रैरिफ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा फैसले ने भारतीय छात्रों और प्रोफेशनल्स के सपनों पर बिजली गिरा दी है। अब H-1B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये कर दी गई है। यह भारी-भरकम रकम चुकाना आसान नहीं होगा और सीधे तौर पर उन लाखों भारतीय छात्रों पर असर डालेगी जो अमेरिका जाकर पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे थे। फीस हाइक से जहां करियर की राह मुश्किल होगी, वहीं कई लोग अमेरिका छोड़कर वतन लौटने पर मजबूर हो सकते हैं। ट्रंप प्रशासन की तरफ से यह कदम अमेरिकी इमीग्रेशन को सीमित करने और सिर्फ हाईली स्किल्ड वर्कर्स को देश में लाने के मकसद से उठाया गया है। H-1B वीजा वैसे भी सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला वीजा है, लेकिन इतनी ऊंची फीस कई भारतीयों के करियर को झटका दे सकती है।H-1B ...